PM Kisan eKYC: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना से हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। लेकिन अब इस योजना का लाभ लेने के लिए eKYC (Full Form – इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) करना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक PM Kisan eKYC नहीं किया है, तो चिंता न करें। इस लेख में हम आपको आसान स्टेप्स में बताएंगे कि आप घर बैठे या नजदीकी केंद्र पर eKYC कैसे कर सकते हैं।
PM Kisan eKYC क्या है?
eKYC एक ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया है, जो यह सुनिश्चित करती है कि योजना का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। बिना eKYC के आपकी अगली किस्त रुक सकती है। इसे दो तरीकों से किया जा सकता है: ऑनलाइन (OTP आधारित) और ऑफलाइन (CSC केंद्र पर बायोमेट्रिक आधारित)।
ये भी पढ़ें –
PM Kisan eKYC करने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
- इंटरनेट कनेक्शन (ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए)
इसके अलावा यदि आप केवाईसी ऑफलाइन करना चाहते हैं, तो नजदीकी CSC केंद्र पर आधार कार्ड साथ ले जाएं।

ऑनलाइन PM Kisan eKYC कैसे करें?
घर बैठे eKYC करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें, स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया निम्न है –
- सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आप “Farmers Corner” सेक्शन में “eKYC” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और “Search” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- प्राप्त OTP को दिए गए बॉक्स में डालें और “Submit” पर क्लिक करें।
- इसके सफल सत्यापन के बाद स्क्रीन पर “eKYC Successful” का मैसेज दिखेगा।
अगर आपको OTP नहीं आता है, तो सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना है।
ऑफलाइन PM Kisan eKYC कैसे करें?
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत हो रही है, तो आप नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जा सकते हैं।ऑफलाइन प्रक्रिया निम्न है –
- अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाएं।
- वहां मौजूद ऑपरेटर को PM Kisan eKYC करने के लिए कहें।
- अपना आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दें।
- ऑपरेटर आपका बायोमेट्रिक सत्यापन (फिंगरप्रिंट या आंखों का स्कैन) करेगा।
- प्रक्रिया पूरी होने पर आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।
PM Kisan eKYC की स्थिति कैसे चेक करें?
यह जानने के लिए कि आपकी eKYC पूरी हुई है या नहीं, इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- pmkisan.gov.in पर जाएं।
- “Farmers Corner” में “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालें।
- “Get Data” पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर eKYC की स्थिति दिख जाएगी।
अगर “eKYC Pending” दिखता है, तो आप इस प्रक्रिया को पूरा कर लें।
eKYC क्यों जरूरी है?
- यह सुनिश्चित करता है कि योजना का पैसा सही लाभार्थी तक पहुंचे।
- फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने इसे अनिवार्य किया है।
- बिना eKYC के अगली किस्त (जैसे 19वीं या 20वीं) आपके खाते में नहीं आएगी।
पीएम किसान ईकेवाईसी में आने वाली आम समस्याएं व उनका समाधान
- OTP नहीं आना: इसके लिए पहले आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाएं। इसके लिए नजदीकी आधार केंद्र जाएं।
- Invalid Aadhaar: आधार डिटेल्स चेक करें और सही नंबर डालें।
- तकनीकी दिक्कत: CSC केंद्र पर बायोमेट्रिक eKYC करवाएं।
निष्कर्ष
PM Kisan eKYC करना बेहद आसान और जरूरी है। आप इसे ऑनलाइन घर से या ऑफलाइन CSC केंद्र पर कर सकते हैं। अगर आपकी अगली किस्त का इंतजार है, तो आज ही eKYC पूरा करें ताकि 2000 रुपये सीधे आपके खाते में आएं। किसी सवाल के लिए PM Kisan हेल्पलाइन 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें।
ये भी पढ़ें –

मेरा नाम सौरभ है, मैंने स्नातक की पढाई की है। पिछले 3 वर्षो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। वर्तमान में मैं sarkariprime.com पर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूँ।