Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025: राजस्थान सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना है। यह एक नि:शुल्क कोचिंग स्कीम है जिसके तहत अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति-पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य, विशेष योग्यजन, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के मेधावी अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु बिना किसी शुल्क के प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के तहत आवेदन की तिथि 10 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 15 फरवरी 2025 कर दिया गया है। अतः इस अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखते हुए योग्य अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है, इसका लाभ कैसे उठाएं, इसके उद्देश्य, पात्रता, लगने वाले जरूरी दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया क्या है, इत्यादि। विस्तृत जानकारी के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है?
राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आप सभी अभ्यर्थियों को हम बताना चाहेंगे कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। ताकि अभ्यर्थी अच्छे से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सके। योजना के अंतर्गत 30000 युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य बनाया गया है।
इस योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से चालू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन अब नए दिशा निर्देशों के आधार पर इस अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है। एसएसओ पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त करने हेतु आप अभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालाकि पोर्टल पर अभी तक कोचिंग संस्थानों की पूरी लिस्ट अपडेट नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य क्या है?
राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana को आरंभ किया है जिसका उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति-पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य, विशेष योग्यजन, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के मेधावी अभ्यार्थियों को बिना किसी शुल्क के प्रतियोगी परीक्षाऐं जैसे जेईई एवं नीट की विश्व-स्तरीय कोचिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाना है ताकि वे इन प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंकों से सफल होकर अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।
इस योजना का लाभ खास करके उन विद्यार्थियों को मिलेगा जिनके पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं है। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 30000 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी और ऐसे विद्यार्थी जो अपने शहर से अन्य शहर में जाकर कोचिंग करेंगे उन्हें ₹40000 प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता हॉस्टल एवं खान-पान इत्यादि का खर्च पूरा करने हेतु प्रदान किया जाएगा।
बकरी पालन के लिए मिलेगा 5 लाख का लोन सब्सिडी के साथ, यहाँ से करे आवेदन
मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के मूल निवासियों को दिया जाएगा।
- योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति-पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य, विशेष योग्यजन, आर्थिक पिछड़ा वर्ग आदि के नागरिक ले सकते हैं।
- मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग स्कीम के तहत ऐसे युवाओं को लाभ मिलेगा जिनके माता-पिता/अभिभावक राजकीय कार्मिक नही है।
- इसके लिए अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 8,00,000/- तक होनी चाहिए।
- यदि अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक राजकीय कार्मिक हैं तो उनका पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल 11 तक होना चाहिए और समस्त स्रोतों सहित कुल वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए तक होनी चाहिए।
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें पहले से किसी निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, वे इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते।
- ऐसे अभ्यर्थी जो केन्द्र / राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम/आयोग/बोर्ड/अन्य किसी शासकीय निकाय में नियमित राजकीय कार्मिक के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
गरीब परिवारों को दिया जाएगा नि:शुल्क बिजली कनेक्शन, यहां से करें आवेदन
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- सही प्रकार से भरा हुआ आवेदन पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- 10 वीं और 12 वीं कक्षा की अंकसूची
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक आदि।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ लेना चाहते है तो आवेदन की पूरी प्रक्रिया निचे दी गई है। आप इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आवेदन करे –
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको यहाँ लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको दिए गए विकल्प “CM Anuprati Coaching” पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
- इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
- इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें जिसके बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़े –

मेरा नाम सौरभ है, मैंने स्नातक की पढाई की है। पिछले 3 वर्षो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। वर्तमान में मैं sarkariprime.com पर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूँ।