मैया सम्मान योजना अगली किस्त date : मैया सम्मान की अगली क़िस्त की डेट जारी की, इस दिन आएगी

झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थियों महिलाएं छठी(6th), सातवीं (7th) और आठवीं (8th) किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा राज्य भर की 38 लाख महिलाओं को पिछली तीन किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया गया। लेकिन अभी भी लगभग 18 लाख महिलाएं ऐसी है, जिन्हें इसका पैसा मिलना बाकि है। अब वे अगली क़िस्त का इंतजार कर रही है। मैया सम्मना योजना की अगली क़िस्त 30 मार्च से 5 अप्रैल के बीच ट्रांसफर की जाएगी।

इस बीच महिला दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने उनके लिए बड़ी खुशखबरी दी है, सरकार ने कहा है कि जिन महिलाओ को पिछली तीन किस्तों का पैसा नहीं मिला है, उन्हें अब 4 किस्ते एक साथ मिलेगी। ऐसी लाखों महिलाओं को 10000 रूपये एकमुश्त दिए जायेंगें। 30 मार्च तक लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में योजना के 7500 रुपये मिलने शुरू हो गए है। इस बात की जानकारी कई समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को अगस्त 2024 में शुरू की गयी थी। इसके शुरुआत में इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही थी। लेकिन दिसंबर 2024 में पांचवीं किस्त से इसे बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दी गई है।

मैया सम्मान योजना अगली किस्त date

इस योजना की जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 की किस्तें बकाया थीं, जिन्हें अब एक साथ जारी किया जा रहा है। पिछली बार इस योजना का लाभ 58 लाख से अधिक महिलाओं को दिया गया था, लेकिन इस बार लाभार्थियों की संख्या घटकर 38 लाख हो गई है।

Maiya Samman Yojana Next Kist date Overview

DetailsDescription
योजना का नामmaiya samman yojana
किसकी योजना हैJharkhand state government
उदेश्यProvide financial assistance
लाभार्थीJharkhand state citizens
प्रति माह लाभRs. 2,500 /-
छठी(6th), सातवीं (7th), आठवीं (8th) किस्त एवं 9 वीं20 March 2025 से मिलना शुरू

मैया सम्मान योजना अगली किस्त date का अपडेट

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की छठवीं, सातवीं और आठवीं किस्त एक साथ जारी की जा रही है। यह तीनों किस्तें 8 मार्च 2025 से लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करना शुर कर दी है। शुरूआती चरण में इसे 10 जिलों की महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जा रही है। जिसका विवरण हमने नीचे दिया है। पहले चरण में राज्य की लगभग 38 लाख महिलाओं को क़िस्त की राशि दी गयी। महिलाओं के अभी तक तीन किस्तों के कुल 7500 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे गए।

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनका बैंक खाता चालू (एक्टिव) होगा, व जिनका खाता आधार से लिंक है। पहले चरण में केवल उन्हीं 38 लाख महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की गयी।

पाँचवीं किस्त मिलने के बाद अब तक किसी भी महिला को कोई नई किस्त प्राप्त नहीं हुई थी। किंतु अब राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तीनों किस्तों को एक साथ जारी करने का निश्चय किया है। सरकार ने maiya samman yojana की अगली kist date जारी कर दी है। जनवरी, फरवरी और मार्च माह की तीनों किस्तें एक साथ ₹7500 की राशि के रूप में 8 मार्च से लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में भेजना शुरू कर देगी।

पात्रता

  • 9वीं किस्त की धनराशि 30 मार्च 2025 से महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगी।
  • प्रथम चरण में लगभग 38 लाख महिलाओं को ये क़िस्त भेजी जा रही है।
  • आपके बैंक खाते में आधार लिंक व केवाईसी हुई होनी चाहिए, यदि ये काम पूरा नहीं होगा तो आपका पैसा रुक सकता है।

पहले चरण में 10 जिलों की महिलाओं को मिल रहा है लाभ

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत पहले चरण में जिन 10 जिलों की महिलाओं के बैंक अकाउंट में एक साथ तीन माह की राशि मिलनी शुरू हो गई है, इन जिलों का विवरण निम्न है – बोकारो, चतरा, धनबाद, जमशेदपुर, गढ़वा, गुमला, जामताड़ा, लोहरदगा, पाकुड़ और सिमडेगा, इन जिलों की महिलाओं को पैसा मिलना शुरू हो चूका है।

प्रदेश के इन जिलों में लगभग सभी लाभार्थी महिलाओं के आवेदन का सत्यापन कार्य पूरा हो गया है, जिसके बाद योजना की राशि बैंक खातों में भेजी जा रही है। हालांकि, कई अन्य जिलों में अभी भी आवेदन के सत्यापन का काम तेजी से चल रहा है। जैसे ही सत्यापन कार्य पूरा होगा, उसके बाद अन्य जिलों में भी योजना की राशि भी भेजी जाएगी।

Maiya Samman Yojana की पिछली किस्ते कब कब आयी है?

किस्त भुगतानकिस्त की तिथिकिस्त राशी
पहली किस्त18 अगस्त 2024₹1000/-
दूसरी किस्त13 सितंबर 2024₹1000/-
तीसरी किस्त08 अक्टूबर 2024₹1000/-
चौथी किस्त11 नवंबर 2024₹1000/-
पांचवी किस्त28 दिसंबर & 06.01.2025₹2500/-
छठवाँ किस्त08 Mar 20252500/-
सातवीं किस्त08 Mar 20252500/-
आठवीं किस्त08 Mar 20252500/-
9वीं किस्त30 Mar 2025 से भेजना शुरू हो जाएगी2500/-

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत अपने आवेदन या किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
  • योजना पृष्ठ पर आवेदन स्थिति या स्टेटस चेक लिंक पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Official Webstie Click Here
join TelegramJoin What’s App

ये भी पढ़ें –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

1 thought on “मैया सम्मान योजना अगली किस्त date : मैया सम्मान की अगली क़िस्त की डेट जारी की, इस दिन आएगी”

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon