बिहार फ्री कोचिंग योजना 2024: बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा एक और नई योजना शुरू की गई है, जिसका नाम ‘बिहार फ्री कोचिंग योजना’ है। इस योजना के तहत राज्य के मैट्रिक पास छात्रो को मुफ्त कोचिंग के साथ नि:शुल्क छात्रावास, भोजन और छात्रवृति की सुविधा भी मिलने वाली है, इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रो को इसमे आवेदन करना होगा इस योजना मे छात्रो को मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओ (JEE/NEET आदि) के लिए भी मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी।
ऐसे छात्र-छात्रा जो की मैट्रिक 2024 के अपीयरिंग विधार्थी है वो इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन के लिए विभाग के द्वारा आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। इस योजना के लाभ क्या है? इसके लिए जरूरी पात्रता मानदंड क्या है? इस योजना मे आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ और आवेदन की प्रक्रिया इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल मे दी गई है, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना होगा।
बिहार फ्री कोचिंग योजना का विवरण
योजना का नाम | बिहार फ्री कोचिंग योजना |
कौन आवेदन कर सकता है? | मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 मे बैठने वाले मैट्रिक छात्र |
किन परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी? | JEE and NEET |
प्रतिमाह कितने रुपयो की स्कॉलरशिप दी जायेगी? | ₹1,000 रुपयो की छात्रवृत्ति दी जायेगी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
बिहार फ्री कोचिंग योजना के लाभ क्या है?
बिहार फ्री कोचिंग योजना के तहत बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक उत्तीर्ण छात्रो को मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना मे छात्रो का चयन होने के बाद चयनित छात्रो को आवास, भोजन और छात्रवृति समेत कई सुविधाओ का लाभ दिया जाता है, परीक्षा समिति ने कहा है की छात्रो को कोचिंग मे पढ़ाने के लिए कोटा, दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों के बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानो से शिक्षको की व्यवस्था की गई है।
इस योजन के लाभ निम्नलिखित है –
1. चयनित छात्रो को उनकी रुचि के अनुसार इंजीनियरिंग एंव मेडिकल प्रतियोगी परक्षाओ की तैयारी के लिए योग्य एंव अनुभवी शिक्षको द्वारा पटना मे मुफ्त कोचिंग सुविधा दी जाएगी।
2. चयनित छात्रो को छात्रावास मे रहने के दौरान सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता और रात्रि का भोजन भी नि:शुल्क दिया जाएगा।
3. चयनित छात्रो को उनकी रुचि अनुसार पाठ्यक्रम सामग्री भी नि:शुल्क ही दी जाएगी।
बिहार फ्री कोचिंग योजना के लिए पात्रता
बिहार फ्री कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए छात्रो को निम्नलिखित पात्रताओ को पूरा करना होगा
1. इस योजना मे केवल बिहार राज्य के छात्र ही आवेदन कर सकते है।
2. वार्षिक मध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2024 की परीक्षा देने वाले छात्र इसमे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
3. इस योजना का लाभ छात्र और छात्रा दोनों ले सकते है।
4. इस योजना के तहत केवल उन्ही छात्रो को लाभ दिया जाएगा जिंहोने न्यूनतम 90% अंको के साथ मैट्रिक पास किया हो, अन्यथा वह इसका लाभ लेने से वंचित रेह सकते है।
बिहार फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन शुल्क
जो भी छात्र इस योजना के तहत नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्राप्त करना चाहते है, तो उन्हे इसमे आवेदन करना होगा और आवेदन करने के लिए उन्हे निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसे आप नीचे दी गई सारणी मे देश सकते है –
Category | Application Fee |
GN/ EWS/ OBC | Rs. 100/- |
SC/ ST | Rs. 100/- |
Payment Mode | Online Or Offline |
बिहार फ्री कोचिंग योजना की चयन प्रक्रिया
जो भी छात्र इस योजना मे आवेदन करके नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्राप्त करना चाहते है, तो उन्हे इन चरणों को पास करना होगा।
1. सबसे पहले तो आपको इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
2. आवेदन के बाद आपको इसकी लिखित परीक्षा मे प्पास होना होगा।
3. यदि आप लिखित परीक्षा मे पास हो जाते है, तो बाद मे आपका इंटरव्यू होगा।
इन चरणों के माध्यम से आपका चयन ‘बिहार फ्री कोचिंग योजना’ मे किया जाएगा।
बिहार फ्री कोचिंग योजना मे कितनी सीटे है?
जो भी छात्र इस योजना मे आवेदन कर रहे है तो उन्हे इसकी सीटो के बारे मे जानकारी होनी चाहिए ताकि वह और ज्यादा मेहनत कर इसकी परीक्षा पास कर सके
छात्राओं हेतु | प्रमंडल का नामप्रत्येक प्रमंडलीय जिला जिला विषयवार रिक्त सीटों का विवरण मेडिकल / NEET हेतु 50 सीटेंइंजीनियरिंग / JEE हेतु 50 सीटें |
छात्र | प्रमंडल का नामप्रत्येक प्रमंडलीय जिला जिलाविषयवार रिक्त सीटों का विवरणमेडिकल / NEET हेतु 50 सीटेंइंजीनियरिंग / JEE हेतु 50 सीटें |
रिक्त कुल सीटों की संख्या | 200 सीटें |
बिहार फ्री कोचिंग योजना के सभी 9 मंडलो का विवरण
जिले का नाम | पूरा पता |
पटना | राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विधालय, पटना |
मुजफ्फरपुर | बी.बी.कॉलेजिऐट, मोतीझील, मुजफ्फरपुर |
छपरा | विश्वेवर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री नन्दन पथ, छपरा |
दरभंगा | जिला स्कूल लहेरिया सराय, दरभंगा |
सहरसा | जिला स्कूल, समाहरणालय रोड, सहरसा |
पूर्णियां | जिला स्कूल, नियर भट्टा बाजार, पूर्णियां |
भागलपुर | जगलाल उच्च विद्यालय कम्पनीबाग, भागलपुर सिटी |
मुंगेर | जिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी, मुंगेर |
गया | हरिदास सेमिनरी + 2 स्कूल, सरकारी बस स्टैंड के समीप, थाना – सिविल लेन, पीस्ट – जी.पी.ओ, गया |
बिहार फ्री कोचिंग योजना मे आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़
1. आधार कार्ड
2. जाति प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र
5. बैंक खाता पासबूक
6. मोबाइल नंबर
7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
बिहार फ्री कोचिंग योजना मे आवेदन कैसे करें ?
जो भी छात्र इस योजना मे आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके बड़ी ही आसानी से इसमे आवेदन कर सकते है –
1. सबसे पहले आपको बिहार विधालय समिति की ओफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज़ पर Residential Coaching for NEET/JEE Student Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. क्लिक करने के बाद आपको इसके Instructions को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है।
4. इसके बाद आपको Registration Panel पर दिए गए BSEB Unique ID अथवा Roll Code एवं Roll Number डालकर अपना Eligibility Check कर अपना User ID एवं Password प्राप्त करना है।
5. फिर आपको Log In Credential प्राप्त करके Log In करना है।
6. इसके बाद इसका आवेदन फॉर्म भरे और Form को Save और Preview करें।
7. अंत मे आपको इसके आवेदन शुल्क का भुगतान कर अपना Receipt प्राप्त कर लेना है।
इन सभी चरणों का पालन करके आप ‘बिहार फ्री कोचिंग योजना’ मे आवेदन कर सकते है।