Low Income Certificate Kaise Banaye: कम आय का प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस

Low Income Certificate Kaise Banaye: लो इनकम सर्टिफिकेट एक सरकारी दस्तावेज होता है, जिससे यह साबित होता है कि किसी व्यक्ति की आय बहुत कम है या वह निर्धन वर्ग से आता है। इस प्रमाण पत्र को राज्य सरकार द्वारा अधिकृत तहसील या नगरपालिका कार्यालय जारी करता है। यह प्रमाण पत्र खासकर उन लोगों के लिए जरूरी होता है, जो सरकार की किसी योजना या छात्रवृत्ति, आरक्षण या फ्री सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं।

Low Income Certificate Kaise Banaye

इस सर्टिफिकेट का सबसे ज्यादा उपयोग सरकारी नौकरी में आरक्षण, सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता, स्कॉलरशिप और चिकित्सा सहायता जैसी सुविधाओं में किया जाता है। यदि आपकी सालाना पारिवारिक आय बहुत कम है, और आप सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास Low Income Certificate होना आवश्यक है। अब हम आपको बताएंगे कि इसे बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, कौन पात्र होता है और आवेदन कैसे कर सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Low Income Certificate में क्या होता है?

Low Income Certificate एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसमें यह दर्ज होता है कि किसी व्यक्ति या परिवार की सालाना आय कितनी है। इसमें आवेदक का नाम, पता, पारिवारिक आय का स्रोत (जैसे मजदूरी, खेती, छोटी दुकान आदि), कुल वार्षिक आय और प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी की मुहर और हस्ताक्षर शामिल होते हैं। यह प्रमाण पत्र बताता है कि आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित है और उसे सरकारी योजनाओं या रियायतों का लाभ मिल सकता है।

इस सर्टिफिकेट में निम्न जानकारियां लिखी होती हैं:

  • आवेदक का पूरा नाम
  • पिता या पति का नाम
  • स्थायी पता
  • कुल वार्षिक पारिवारिक आय
  • आय का स्रोत (खेती, मजदूरी, आदि)
  • प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख
  • संबंधित अधिकारी का नाम, पद और हस्ताक्षर

यह प्रमाण पत्र सरकारी कार्यालय (जैसे तहसील, SDM कार्यालय या नगरपालिका) द्वारा अधिकृत फॉर्मेट में दिया जाता है।

Low Income Certificate के लिए पात्रता (Eligibility)

लो इनकम सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कुछ पात्रता मानकों को पूरा करना जरूरी है:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीमा से कम होनी चाहिए (जैसे कुछ राज्यों में 1 लाख, कहीं 1.5 लाख या 2 लाख तक)।
  • आवेदक के पास वैध पहचान और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • वह व्यक्ति किसी उच्च आय वर्ग में शामिल नहीं होना चाहिए।

हर राज्य की पात्रता अलग हो सकती है, इसलिए अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट पर पात्रता जरूर चेक करें।

Low Income Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज

लो इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • आधार कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र (जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल या वोटर आईडी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • इनकम प्रूफ
  • स्वघोषणा पत्र (जिसमें आपकी आय और अन्य विवरण दिए गए हों)

कुछ राज्यों में अतिरिक्त दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं, इसलिए आवेदन से पहले एक बार राज्य की पोर्टल पर चेक कर लें।

Low Income Certificate Kaise Banaye Online

अगर आप लो इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो निचे दिए प्रोसेस को फॉलो करे –

  • अपने राज्य की आधिकारिक सेवा पोर्टल (जैसे MP में [mpedistrict.gov.in], UP में edistrict.up.gov.in) पर जाएं।
  • वहाँ “Income Certificate” या “Low Income Certificate” विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें – नाम, पता, आय, आदि विवरण दें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क (यदि हो) जमा करें और सबमिट कर दें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एक आवेदन संख्या मिलती है जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • अपने नजदीकी तहसील कार्यालय या CSC केंद्र (जन सेवा केंद्र) पर जाएं।
  • वहाँ से आय प्रमाण पत्र का फॉर्म प्राप्त करें और सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और सबमिट कर दें।
  • आवेदन जमा करने के बाद आपको एक पावती रसीद दी जाएगी।
  • तय समय में आय प्रमाण पत्र बना कर आपको दिया जाएगा या आप उसे कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Low Income Certificate बनने में कितना समय लगता है?

यदि सभी दस्तावेज सही हैं और आवेदन सही तरीके से भरा गया है तो सामान्यतः लो इनकम सर्टिफिकेट बनने में 7 से 15 कार्य दिवस लग सकते हैं। कुछ राज्यों में यह प्रक्रिया 3 से 5 दिन में भी पूरी हो जाती है अगर आवेदन ऑनलाइन किया गया हो।

Low Income Certificate का उपयोग कहां-कहां होता है?

लो इनकम सर्टिफिकेट कई महत्वपूर्ण कामों में उपयोग होता है:

  • सरकारी योजनाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण लेने में।
  • स्कॉलरशिप आवेदन के समय (EWS, सरकारी छात्रवृत्ति आदि)।
  • अस्पतालों में सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए।
  • स्कूल या कॉलेज में फीस रियायत पाने के लिए।
  • BPL कार्ड या अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में आवेदन के लिए।

Low Income Certificate की वैधता (Validity)

Low Income Certificate की वैधता सामान्यतः 1 वर्ष की होती है। इसके बाद यदि योजना के लिए फिर से आवेदन करना हो तो नया प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है।

इसे भी पढ़े:

Important Links

Official Websiteयहाँ क्लिक करे
Home Pageयहाँ क्लिक करे
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
Join Telegram Groupयहाँ क्लिक करे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon