RRB NTPC Recruitment 2025: रेलवे विभाग मे NTPC के 35,000 पदो पर हुए आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन !

RRB NTPC Recruitment 2025: रेलेव विभाग मे NTPC के 35000 पदो पर जल्द ही आवेदन शुरू होने वाले है, जिसमे इच्छुक अभ्यर्थी इसमे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है रेलवे मे विभिन्न NTPC पदो पर नियुत होने वाले उम्मीदेवरों के लिए 35,000 रिक्तियों की घोषणा की गई है इसके लिए आवेदन पत्र RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जो भी उम्मीदवार भारतीय रेलवे बोर्ड मे नौकरी प्राप्त करना चाहते है यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर होने वाला है। 

RRB NTPC Recruitment 2024

आधिकारिक संगठन बहुत जल्द ही इस भर्ती की आधुसूचना जारी करने वाला है, जिसके बाद उम्मीदवार इसमे आवेदन कर सकते है इस भर्ती मे उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पद रखे गए है, आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इस भर्ती से संबधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, जिसकी मदद से जैसे ही इसकी अधिसूचना जारी होती है तो आपको इसमे आवेदन करने मे कोई परेशानी नही होगी, तो चलिये शुरू करते है, और ‘RRB NTPC Recruitment 2024’ के बारे मे जानकारी लेते है। 

विषय सूची(जानें पोस्ट में क्या है?)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

RRB NTPC Recruitment 2025 Overview 

CountryIndia
Govt JobsRRB NTPC 2025
Under WhichRailway Recruitment Board
Number Of Post35,000 Vacancies
Notification10 January 2024
Official Websiteindianrailways.gov.in

RRB NTPC Recruitment 2025 के लिए निर्धारित पद कौन-कौनसे है?

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन करने की सोच रहे है, तो उन्हे इसके पदो के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है, ताकि वह अपनी रूचि अनुसार उन पद के लिए आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सके

1. Junior Clerk cum Typist

2. Accounts Clerk cum Typist

3. Junior Time Keeper

4. Trains Clerk

5. Commercial cum Ticket Clerk

6. Traffic Assistant

7. Goods Guard

8. Senior Commercial cum Ticket Clerk

9. Senior Clerk cum Typist

10. Junior Account Assistant cum Typist

11. Senior Time Keeper

12. Commercial Apprentice

13. Station Master

RRB NTPC Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा 

इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार विभाग द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा के अंतर्गत होने चाहिए, तभी वह इस भर्ती मे आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे –

1. न्यूनतम आयु – 18 वर्ष 

2. अधिकतम आयु – 35 वर्ष 

3. आयु मे छूट: SC/ST/OBC के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट का प्रावधान भी है – SC/ST – 5 वर्ष, OBC – 3 वर्ष 

RRB NTPC Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

CategoryApplication Fee
UR/OBCRs 500/-
SC/ST/Ex. CandidateRs 250/-

RRB NTPC Recruitment 2025 मासिक वेतन 

पदप्रारंभिक मासिक वेतन (रुपये)
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट19,900
लेखा क्लर्क कम टाइपिस्ट19,900
जूनियर टाइम कीपर19,900
ट्रेन क्लर्क19,900
वाणिज्यिक कम टिकट क्लर्क21,700

RRB NTPC Recruitment 2025 के लिए जरूरी योग्यताएं 

इस भर्ती मे आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए योग्यताएं विशेष पद के आधार पर निर्धारित की गई है, जिस पर के लिए वह आवेदन कर रहे है,उसकी आवश्यकताओ के आधार पर उम्मीदवारों को योग्यता होनी जरूरी है, और विशेष रूप से आवेदक 10वी और 12वी पास तो होना ही चाहिए योग्यताओ से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पास जा सकते है। 

IBPS RRB Notification 2024

India Post MTS Recruitment 2024

नगर पालिका भर्ती 2024

RRB NTPC Recruitment 2024

rrb alp cbt 2 city intimation slip

RRB NTPC Recruitment 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है, उनके पास आवेदन के लिए यह सभी दस्तावेज़ होने जरूरी है –

1. आधार कार्ड 

2. 10वी और 12वी की मार्कशीट 

3. स्नातक डिग्री विशेष पदो के लिए 

4. निवास प्रमाण पत्र 

5. मूल निवास प्रमाण पत्र 

6. जाति प्रमाण पत्र 

7. पासपोर्ट साइज़ फोटो और मोबाइल नंबर 

RRB NTPC Recruitment 2025 मे आवेदन कैसे करें? 

जैसा की हमने आपको बताया अभी तक विभाग के द्वारा इसका इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू नही की गई है, लेकिन जैसे ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन करके इसमे आवेदन कर सकते है –

 1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

2. अब आपके सामने वेबसाइट का ‘होम पेज़’ खुल जाएगा। 

3. होम पेज़ पर आपको ‘RRB NTPC Apply Now’ का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 

4. क्लिक करते ही आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म  खुल जाएगा। 

5. अब आपको इसके आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा। 

6. इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करके अपनी अपनी शेर्णी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है। 

7. अंत मे आपको ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक कर देना है। 

इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है। 

BHEL Supervisor Trainee Recruitment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon