India Post GDS Result 2025 : Dak Sevak Result State Wise Direct PDF Download Link, Cut Off

​India Post GDS Result 2025: भारतीय डाक विभाग ने 21 मार्च 2025 को ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। यह लिस्ट देश भर के 22 राज्यों के लिए उपलब्ध करवा दी है, जिन अभ्यर्थियों ने डाक सेवक के लिए पंजीकरण करवाया था, ऐसे उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर अपनी चयन स्थिति देख सकते हैं।

GDS पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के माध्यम से किया जाता है। मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों को 7 अप्रैल 2025 तक पोस्ट ऑफिस के संबंधित कार्यालयों में अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन कराना आवश्यक है। उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज़ों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित प्रतियों को लेकर उपस्थित होना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

India Post GDS Result 2025

यदि आपने पोस्ट ऑफिस GDS की 21,413 पदों की भर्ती के लिए आवेदन किया था, तो इंडिया पोस्ट द्वारा इसकी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, इसके अभ्यर्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इंडिया पोस्ट ने Post Office GDS 1st Result List 2025 को जारी कर दी है। इस आर्टिकल में हम आपको मेरिट लिस्ट से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं। इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

India Post GDS Result 2025

Post Office GDS 1st Merit List 2025 Overview

आयोजक विभाग का नामIndia Post Office
आर्टिकल का नामPost Office GDS 1st Merit List 2025
विषयजीडीएस 2025 का रिजल्ट कब आएगा?
पद का नामGramin Dak Sevak (GDS), BPM, and ABPM
कुल पद21,413 Vacancies
ऑफिसियल वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in

इंडिया पोस्ट डाक सेवक 1st मेरिट लिस्ट 2025 जारी: लिस्ट में चेक करें अपना नाम

जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट ऑफिस GDS भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया था, उनकी पहली मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है, कहीं दिनों से उनका इंतजार अब ख़त्म हो गया है। आपको बड़ी खुशखबरी है, कि इंडिया पोस्ट द्वारा Post Office GDS 1st Merit List को जारी कर दिया है। आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। ध्यान से पढ़ें, जिससे आपको इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल सकें।

India Post GDS bharti Online Application Dates

Online From Starts10th February 2025
Last Date Application from3rd March 2025

GDS 1st Merit List 2025 Important Dates

Post Office GDS 1st Merit List 2025 date21st March 2025
Document Verification last date07th April 2025

पोस्ट ऑफिस GDS फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2025 को चेक व डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए सरल स्टेप्स को फॉलो करें। नीचे सभी स्टेप्स को आसान शब्दों में बताया गया है, विवरण निम्न है –

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस GDS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, इसके लिए आप नीचे दिए गए क्विक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 2 : होम पेज पर पहुंचने के बाद आप Post Office GDS 1st Merit List 2025 का विकल्प दिखाई देगा। उस पर माउस को ले जाकर क्लिक करें।

स्टेप 3 : इसके बाद अब आपके सामने सभी राज्यों की सूची आ जाएगी। यहां से अपने राज्य का चयन करें।

स्टेप 4 : अपना राज्य चुनने के बाद अब आपके सामने मेरिट लिस्ट दिखाई देगी। इसमें आप अपना नाम या रोल नंबर चेक करें।

स्टेप 5 : मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखकर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें ताकि भविष्य में काम आ सके।

Circle NameDirect Download Link
Andhra PradeshDownload List-I
AssamDownload List-I
BiharDownload List-I
ChattisgarhDownload List-I
DelhiDownload List-I
GujaratDownload List-I
HaryanaDownload List-I
Himachal PradeshDownload List-I
Jammu kashmirDownload ListI
JharkhandDownload List-I
KarnatakaDownload List-I
KeralaDownload List-I
Madhya PradeshDownload List-I
MaharashtraDownload List-I
North EastDownload List-I
OdishaDownload List-I
PunjabDownload List-I
RajasthanDownload List-I
TamilnaduDownload List-I
TelanganaDownload List-I
Uttar PradeshDownload List-I
UttarakhandDownload ListI
West BengalDownload List-I

ये भी पढ़ें –

Official Website India PostClick here
India Post GDS Result Direct LinkClick here

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon