SBI Personal Loan 2024 : SBI अपने ग्राहको को दे रहा है, 20 लाख रुपए का पर्सनल लोन आसान शर्तो में, जाने पूरी प्रक्रिया

SBI Personal Loan 20 Lakh 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहको के लिए पर्सनल लोन की सीमा को बढ़ा दी है, अब एसबीआई से लोग 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते है। यह उन लोगो के लिए बड़ी ही खुशखबरी है जो की तत्काल समय मे लोन लेने चाहते है SBI बैंक अपने ग्राहको को विवाह समारोह, त्यौहार, घर निर्माण और आदि कामो के लिए लोन की सुविधा दे रहा है इसी के साथ SBI बैंक एक सरकारी बैंक है, किसी प्राइवेट कंपनी से लोन लेने से अच्छा आपको सरकारी संस्था से लोन लेना चाहिए जो आपके लिए काफी अच्छा होगा। SBI बैंक आपको 6 साल के लीये 20 लाख रुपए का लोन देता है। 

SBI Personal Loan 20 Lakh

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ”SBI Personal Loan 20 Lakh 2024” के बारे मे बताने वाले है जिसमे हम आपको इस लोन की इन्टरेस्ट रेट, लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड, लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ और SBI बैंक से लोन कैसे ले इन सभी के बारे मे बताने वाले है, जो की SBI बैंक से लोन लेने मे आपकी काफी सहायता करेगा इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

SBI पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

SBI पर्सनल लोन का भुगतान करने के लिए आपको 6 महीने से 72 महीने का समय देता है। और लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 1.50 प्रतिशत है, जो की लोन राशि पर निर्भर करता है। इसके साथ GST भी देनी पड़ती है। SBI बैंक मे पर्सनल लोन की ब्याज डरे कुछ इस प्रकार है –

SBI पर्सनल लोन स्कीम ब्याज दर प्रति वर्ष 
SBI Xpress Credit Personal Loan11.05%-14.05% 
SBI Xpress Elite Scheme11.05%-11.80% 
SBI Xpress Flexi Scheme11.30%-14.30% 
SBI Xpress Lite Scheme12.05%-15.05% 
SBI Quick Personal Loan11.30%-14.30%.
SBI Pension Loans11.20 % 
Pre-approved Personal Loans to Non CSP Customers13.55%-14.05% 
Xpress Credit Instant Top-up Loans12.15%

SBI बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता 

यदि आप भी SBI बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको पहले इन निम्नलिखित पात्रताओ को पूरा करना होगा –

1. केवल भारतीय नागरिक ही SBI बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 

2. लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का मासिक वेतन 15,000 रुपए होना चाहिए। 

3. आवेदक का खाता SBI बैंक मे होना चाहिए। 

4. पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

5. वह सभी कर्मचारी को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, निजी कंपनी या किसी अन्य कंपनी मे कार्य करते है, वह भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

6. व्यक्ति को अपने वर्तमान कार्य के लिए कम से कम 1 वर्ष कार्यरत होना चाहिए। 

SBI पर्सनल लोन के प्रकार 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्स्प्रेस क्रेडिट लोन, SBI पेंशन लोन, एक्स्प्रेस एलिट लोन और प्री-अप्रूवड़ पर्सनल लोन जैसे विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन देता है। 

1. एक्स्प्रेस क्रेडिट लोन – यह लोन योनो एप्प के माध्यम से सरकार रक्षा और सैलेरी पैकेज वाले ग्राहको को देती है, जो की पूरी तरह से डिजिटल लोन होता है इस लोन की राशि भी तुरंत ट्रांसफर हो जाति है। 

लोन राशि:      

न्यूनतम – 25,000 रुपए  

अधिकतम – RTXC के लिए 30,00,000 रुपए और 

RTXC एलीट के लिए 35,00,000 रुपए 

अवधि – 6 महीने से 6 साल 

प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि की 0.75% तक 

2. SBI क्विक पर्सनल लोन – उन नौकरीपेशा आवेदको की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए जिनका SBI मे सैलेरी अकाउंट नही है। 

लोन राशि:  20 लाख रुपए तक 

अवधि 6 महीने से 6 साल

प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि की 1.50% + GST 

3. SBI पेंशन लोन – केंद्र/राज्य सरकार के पेंशनरो की जरूरतों को पूरा करने के लिए 

अवधि – 3 साल के लिए और 6 साल के लिए 

4.  SBI एक्सप्रेस फ्लेक्सी पर्सनल लोन – उन नौकरीपेशा लोगों के लिए जिनका SBI में डायमंड और प्लेटिनम कैटेगरी का सैलरी पैकेज अकाउंट है।

लोन राशि – 1 लाख रुपए से 25 लाख रुपए 

अवधि – 6 महीने से 6 साल 

5. SBI एक्सप्रेस एलिट – SBI उन लोगो को एक्सप्रेस एलिट पर्सनल लोन देता है जिनकी 1 महीने की इनकम 1 लाख या उससे अधिक होती है।

लोन राशि – 35 लाख रुपए 

अवधि 6 महीने से 6 साल 

SBI बैंक से पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

जो भी आवेदक SBI बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, उनके पास ऊपर दी गई पात्रताओ को अलावा यह सभी दस्तावेज़ भी होने जरूरी है, तभी वह पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे। 

1. आवेदक का आधार कार्ड 

2. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 

3. 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो 

4. आयकर दाता है तो आयकर रिटर्न दस्तावेज़ 

5. पैन कार्ड 

6. निवास प्रमाण पत्र 

7. नवीनतम वेतन पर्ची 

8. SBI बैंक मे खाता 

इन सभी दस्तावेजो से आवेदक SBI पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है। 

PM Home Loan Subsidy Yojana

SBI पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें 

SBI पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। 

1. SBI पर्सनल लोन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाना होगा। 

2. अब आपको यहां रजिस्टर करने के लिए अपना नाम, ईमेल आईडी, केप्चा कोड के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको आपको दर्ज करना होगा। 

3. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और केप्चा कोड दर्ज करके साइनइन करना होगा और अपना पासवर्ड सेटअप करना होगा।

4. इसके बाद आपको नया प्रोफ़ाइल क्रिएट करना होगा इसके बाद डेशबोर्ड पर प्रोफ़ाइल वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा। 

5. इसके बाद आपको लोन के ऑप्शन से पर्सनल लोन वाले सेक्शन पर जाना है। 

6. इसके बाद आपको ITR अपलोड करना होगा। 

7. इसके बाद अगले पेज़ पर 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा। 

8. अब आपको कुछ बेसिक इन्फॉर्मेशन दर्ज करके एग्री के बटन पर क्लिक कर देना है। 

9. इसके बाद आपके OTP प्राप्त होगा जिसे आपको वेरिफ़ाई करना है। 

10. अब आप पर्सनल लोन वाले पेज़ पर पहुँच जाएंगे जहा आपको लोन राशि डालनी होगी। और ईमेल वेरिफिकेशन के लिए OTP दर्ज करना होगा। 

11. अब आपके सामने अलग-अलग लोन देने वाले बैंक आएंगे जिसमे से आपको SBI बैंक को सिलेक्ट और ब्रांच सिटी सिलेक्ट करके फोरम भरना होगा। 

12. फिर लोन का अप्रवूल लेटर आपकी रजिस्टर्ड ईमेल पर प्राप्त होगा। और कंफर्मेशन के बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon