One Student One Laptop Yojana 2025: सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा नि:शुल्क लैपटॉप, यहां जाने आवेदन करने का पूरा प्रोसेस !

One Student One Laptop Yojana 2025: हाल ही मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रो को तकनीकी शिक्षा और डिजिटल शिक्षा मे बढ़ावा देने के लिए एक योजना की शुरुवात की गई है। जिसका नाम ‘One Student One Laptop Yojana‘ है, इस योजना का लाभ कॉलेजो मे पढ़ने वाले जरूरतमन्द और गरीब स्टूडेंट को दिया जाएगा इसी के साथ विशेष विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबधन, कला और वाणिज्य जैसे विषयो से छात्रो को जोड़ा जाएगा इस योजना मे दिये जाने वाले लैपटॉप बिल्कुल नि:शुल्क दिये जाएंगे।

One Student One Laptop Yojana

यदि आप भी कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्रो मे से है, तो आपको इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए और यदि आपको यह नही पता है की इस योजना से नि:शुल्क लैपटॉप कैसे लेना है, तो इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे दी गई है जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। 

One Student One Laptop Yojana 2025: के बारे मे विवरण 

आपको बता दे की इस योजना का शुभारंभ AICTE यानि  All India council of technical education द्वारा किया गया है। जिसके तहत कॉलेजो मे पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को लैपटॉप दिया जाएगा। 

योजना का नामवन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना
योजना किसके द्वारा शूरू की गई अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
उद्धेश्यविद्यार्थीयो को ऑनलाइन शिक्षा के लिए लैपटॉप प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटअखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 

उद्देश्य

वन लैपटॉप वन स्टूडेंट योजना का उद्देश्य कॉलेजो मे पढ़ रहे गरीब और जरूरतमंद छात्रो को शिक्षा मे प्रोत्साहन देना है इसी के साथ ही जो छात्र दिव्यांग और जरूरतमन्द है और अपनी आगे की तकनीकी पढ़ाई पूरी करना चाहते है लेकिन उनके पास इसके लिए लैपटॉप नही ही तो उनको नि:शुल्क लैपटॉप देना है। 

One Student One Laptop Yojana मुख्य बिन्दु 

1. इस योजना के माध्यम से शिक्षा को एक नया मौकाम मिलेगा जिससे तकनीकी शिक्षा मे छात्रो की और रुचि बढ़ेगी। 

2. लैपटोप के माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई को और तकनीकी रूप से सक्षम बना पाएंगे। 

3. इस योजना से छात्रो को डिजिटल चीजों को जानने का मौका मिलेगा। 

One Student One Laptop Yojana ke लाभ और विशेषताएं 

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना के लाभ और विशेषताएं कुछ इस प्रकार है –

1. कॉलेज मे पढ़ने वाले गरीब और जरूरतमन्द छात्रो को इसका लाभ दिया जाएगा। 

2. इस योजना के तहत लैपटॉप बिल्कुल नि:शुल्क दिये जाएंगे। 

3. इस योजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा शुरू किया गया है। 

4. इस योजना के तहत विशेष विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबधन, कला और वाणिज्य जैसे विषयो से छात्रो को जोड़ा जाएगा। 

One Student One Laptop Yojana 2025: जरूरी योग्यताएं 

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास यह सभी योग्यताएं होनी जरूरी है –

1. केवल तकनीकी कॉलेजो मे पढ़ने वाले छात्र ही इस योजना का लाभ ले सकते है। 

2. इसके अलावा वह छात्र जिनकी स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर है वह भी इस योजना का लाभ ले सकते है। 

3. इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए। 

4. इस योजना मे किसी भी जाति या जनजाति का छात्र आवेदन कर सकते है। 

5. ऐसे छात्र जो की कंप्यूटर कोर्स कर रहे है, या कर चुके है वह भी इस योजना मे आवेदन कर सकते है। 

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

इस योजना मे आवेदन करने वाले छात्र के पास यह सभी दस्तावेज़ होने जरूरी है, तभी वह इस योजना मे आवेदन कर पाएगा 

1. आधार कार्ड 

2. पहचान पत्र/वॉटर आईडी कार्ड 

3. निवास प्रमाण पत्र 

4. आय प्रमाण पत्र 

5. जाति प्रमाण पत्र 

6. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 

7. मोबाइल नंबर 

8. पासपोर्ट साइज़ फोटो 

One Student One Laptop Yojana 2025: मे आवेदन कैसे करें  

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रो को इसमे आवेदन करना होगा और इस योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नही हुई है, इस योजना का संचालन AICTE द्वारा किया जा रहा है जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है ताकि आपको समय-समय पर इस योजना का अपडेट मिलता रहे।  

ये भी पढ़ें –

One Student One Laptop Yojana

Read Also

Leave A Comment For Any Doubt And Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *