India Post MTS Recruitment 2024: डाक सेवक के 30,000 पदो पर जारी हुई भर्ती, दसवीं पास करे यहां से आवेदन !

India Post MTS Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओ के लिए अभी हाल मे खुशखबरी देखने को मिली है, क्योंकि ‘India Post MTS Recruitment 2024’ की अधिसूचना करी कर दी गई है, इच्छुक उम्मीदवार इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती की Official Website पर जाकर इसमे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजो की जरूरत होगी, आवेदक के पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए, किस तरह से इस भर्ती मे आवेदन करना होगा इन सभी की जानकारी देने के लिए ही हमने यह आर्टिकल लिखा है।

India Post MTS Recruitment 2024

इस आर्टिकल मे आपको ‘India Post MTS Recruitment 2024’ भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है, जो की आपके इसमे आवेदन करने के काफी काम आएगी जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

India Post MTS Recruitment 2024: Notification Overview 

विभाग भारतीय डाक विभाग
पोस्ट नाम India Post MTS Recruitment 2024
पद संख्या 30041 पद
वेतन 5200 – 20200 /- रुपया महीना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
स्थान भारत 
आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in

India Post MTS Recruitment 2024: आयु सीमा

डाक विभाग की भर्ती मे आवेदान करने वाले उम्मीदवारों के लिए विभाग के द्वारा एक आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसमे सिर्फ इस आयु के अंदर आने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है –

न्यूनतम आयु 18 वर्ष 
अधिकतम आयु 40 वर्ष 
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट का प्रावधान भी है

India Post MTS Recruitment 2024: आवश्यक दस्तावेज़ 

उम्मीदवार के पास इस भर्ती मे आवेदक करने के लिए यह सभी दस्तावेज़ होने जरूरी है –

1. आधार कार्ड 

2. आय प्रमाण पत्र 

3. जाति प्रमाण पत्र 

4. निवास प्रमाण पत्र 

5. पासपोर्ट साइज़ फोटो 

6. मोबाइल नंबर 

7. ईमेल आईडी 

8. बैंक खाता पासबूक 

India Post MTS Recruitment 2024: आवेदन शुल्क 

इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भगतान करना होगा जो की उम्मीदवार की शेर्णी के आधार पर लिया जाएगा जसको आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है –

GENl,OBC,EWS100 रुपए 
SC,ST,PWD नि:शुल्क 

India Post MTS Recruitment 2024: वेतनमन क्या होगा 

जिन भी उम्मीदवारो का इस भर्ती मे चयन होगा होगा उन्हे विभाग के द्वारा हर महीने 5250 रुपए से लेकर 20,200 रुपए का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 

India Post MTS Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न 

इस भर्ती परीक्षा का पेपर कुल 120 मिनट का होगा, इस परीक्षा मे समान्य विज्ञान, गणित और समान्य अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाएंगे और किस विषय के कितने प्रश्न और कितने नंबर के आएंगे जिनको आप नीचे दी गयी सारणी मे देख सकते है –

विषयकुल सवालकुल मार्क
जीके रीज़निंग और  विश्लेषणात्मक क्षमता2525
अंक शास्त्र2525
अंग्रेजी भाषा2525
हिन्दी भाषा2525
कुल100100

India Post MTS Recruitment 2024: योग्यता और चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास यह सभी योग्यताएं होनी जरूरी है, इसी के साथ उनका चयन इस प्रकार से किया जाएगा उसे भी आप नीचे देख सकते है –

1. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वी पास होना जरूरी है। 

2. किसी अन्य पद के लिए 12वी भी जरूरी है। 

3. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

4. इसके बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा। 

5. और बाद मे दस्तावेज़ सत्यापन किए जाएंगे। 

इन तीनों चरणों को पार करने पर ही उम्मीदवार का चयन इस भर्ती मे होगा। 

Namo Lakshmi Yojana Gujarat 

India Post MTS Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें 

India Post MTS Recruitment 2024 मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताएं गए इन चरणों का पालन करना होगा तभी आप इस भर्ती मे आसानी से आएदान कर पाएंगे।

1. India Post MTS Recruitment 2024 के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website – indiapost.gov.in पर जाना होगा। 

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज़ पर ‘Recriurtment’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

3. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा। 

4. उस पेज़ मे आपको पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

5. क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 

6. अब आपको आवेदन फॉर्म मे मांगी जाने वाली समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी। 

7. जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा। 

8. अब आपो अपनी शेर्णी के आधार पर आवेदना शुल्क का भुगतान करके अपने आवेदन फॉर्म को ‘सबमिट’ कर देना है।

9. अंत मे आपको  अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है। 

इन चरणों का पालन करके आप आसानी से ‘India Post MTS Recruitment 2024’ की भर्ती मे आवेदन कर सकते है, धन्यवाद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “India Post MTS Recruitment 2024: डाक सेवक के 30,000 पदो पर जारी हुई भर्ती, दसवीं पास करे यहां से आवेदन !”

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon