Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2025: फसल बर्बाद होने पर किसानों को मिलेगा 5000 रूपये मुआवजा, ऐसे करे आवेदन

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2025: झारखंड सरकार ने राज्य के किसानों के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत किसी प्रकार के प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसल नुकसान पर सरकार मुआवजा प्रदान करेगी। अगर आप झारखंड राज्य के स्थाई निवासी है तो फसल के नुकसान होने पर सीधे तौर पर राज्य सरकार से इसकी भरपाई की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप झारखण्ड राज्य के एक किसान है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना क्या है, इस योजना के तहत कितना लाभ मिलेगा, इसके लिए आवेदन कैसे करें? आवेदन के लिए आपको कौन से दस्तावेज लगेंगे और किन पात्रताओं को पूरा करना होगा। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना क्या है?

राज्य के किसानों के लिए झारखंड सरकार ने झारखंड राज्य फसल राहत योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा या प्राकृतिक दुर्घटना के कारण यदि किसान की फसल को नुकसान पहुंचता है तो ऐसी स्थिति में किसान फसल के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना फसल बीमा योजना से अलग है क्योंकि किसानों को इस योजना का लाभ लेने हेतु किसी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से सरकार आर्थिक सहायता किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

यदि किसानों की फसल 30 से 50 फ़ीसदी खराब होती है तो राज्य सरकार द्वारा अधिकतम 5 एकड़ भूमि पर ₹3000 प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा, वहीं 50% से ज्यादा फसल खराब होने पर ₹5000 प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा। दोनों स्थिति में अधिकतम 5 एकड़ फसल भूमि पर ही किसान लाभ ले पाएंगे। यह योजना रबी और खरीफ दोनों फसलों को कर करेगी और प्राकृतिक आपदा जैसे कि ओला वृष्टि, बाढ़, तूफ़ान, बारिश, चक्रवात, बाढ़, जल भराव, भू-स्खलन, सूखा इत्यादि से होने वाले फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Overview

योजना का नामझारखंड राज्य फसल राहत योजना
राज्यझारखण्ड
उद्देश्यकिसानों के फसल नुकसान की भरपाई
लाभफसल नुकसान पर मुआवजा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://jrfry.jharkhand.gov.in/

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का उद्देश्य क्या है?

झारखंड सरकार द्वारा Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों के होने वाले फसल नुकसान की भरपाई करना है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित न हो। प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को जो आर्थिक नुकसान होता है। उसकी भरपाई के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है जिससे संकट की स्थिति में किसानों को प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए साहस मिलेगा और कृषि कार्य हेतु वित्तीय सहायता मिलेगी।

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब आएगी?

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ झारखंड राज्य के स्थाई निवासियों को मिलेगा।
  • इसके लिए भूमि धारक किसान व भूमिहीन किसान दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक किसान किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए और ना ही पेंशनधारी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।

Pashu Kisan Credit Card Yojana Online Application

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र या राजस्व रसीद घोषणा पत्र
  • फसल तथा भूमि की जानकारी
  • मोबाइल नंबर आदि।

अब छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए आसान शर्तों में लें ₹50,000 रुपए तक लोन

झारखंड राज्य फसल राहत योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद दिए गए “पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक पेज खुलकर आएगा, इसमें अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर और Captcha Code दर्ज करके ओटीपी सत्यापन करें।
  • ओटीपी सत्यापन के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद वापस से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद योजना के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा, यहां पहले फसल का चुनाव करें और मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज कर लें।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद अगले चरण में आप भूमि का विवरण दर्ज करें।
  • इस तरह सही प्रकार से जानकारी देने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
  • इस तरह Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Note: आवेदन करने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “पावती डाउनलोड करे” के विकल्प पर क्लिक करके पावती को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं। पावती डाउनलोड करने हेतु आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर या मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि आपके पास हमारे लिए कोई प्रश्न है, तो हमसे ईमेल से संपर्क करें

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon