UP Bhu Naksha Online Check @upbhunaksha.gov.in, उत्तर प्रदेश भू नक्शा 2025

UP Bhu Naksha 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने हम सभी के लिए यूपी भूलेख नक्शा को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि हम आसानी से अपनी ज़मीन भू नक्शा से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकें। आप उत्तर प्रदेश सरकार की भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। यह नक्शा आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते है, और आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहले हमें नक्शा प्राप्त करने के लिए तहसील या कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब जब से यह भू-नक्शा ऑनलाइन किया गया है, तब से आपको इन जगहों पर जाने की कोई जरूरत नहीं है। यूपी भूलेख नक्शा की वेबसाइट का उपयोग करना बहुत ही आसान है। हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के नक्शा देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा के लाभ

  • अब आप अपने घर से ही अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए उत्तर प्रदेश का भू नक्शा चेक कर सकते हैं, जिससे आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
  • इस ऑनलाइन सेवा से आपकी यात्रा का खर्च बच जाता है, क्योंकि आपको तहसील या कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है।
  • ऑनलाइन नक्शा देखने से आपका समय भी बचता है, क्योंकि अब आपको लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता, एवं तहसील नहीं जाना पड़ता है।
  • इस पोर्टल से भूमि संबंधी सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और लोग सही जानकारी पा सकते हैं।
  • सरकारी दफ्तरों में अब भू-नक्शे के लिए किसी से रिश्वत लेने की संभावना कम हो गई है, क्योंकि अब सब कुछ ऑनलाइन है और सभी को सही व समान जानकारी मिलती है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Step-5: इस तरह आप अपने खेत का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है। इसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर सेव भी कर सकते है।

यूपी भू नक्शा (Bhu Naksha) Direct Linkयहां क्लिक करें
यूपी भूलेख ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें।
लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें (Telegram Join)यहां क्लिक करें।
व्हाट्स ऐप (Join)यहां क्लिक करें।
Subscribe Youtubeयहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें –

उत्तर प्रदेश भू नक्शा सभी जिलों की लिस्ट

भूनक्शा वाराणसीहमीरपुर
आगरा (Agra)हापुड़
अलीगढ (Aligarh)हरदोई
अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar)हाथरस
अमेठी (Amethi)जालौन
अमरोहा (Amroha)जौनपुर
अयोध्या (Ayodhya)झाँसी
औरैया (Aauroya)कन्नौज
आजमगढ़ (Aajamgarh)कानपुर देहात
बागपत (Bagpath)कानपुर नगर
बलिया (Baliya)कासगंज
बलरामपुर (Balrampur)कौशाम्बी
बाँदाखेरी
बाराबंकीखुशीनगर
बरेलीललितपुर
भू नक्शा बस्तीमहोबा
बिजनौर Bijnorमहारजगंज
बंदायू Bandoyonमैनपुरी
बुलंदशहरमथुरा
चंदौसीमऊ
चित्रकूटमेरठ
देवरियामीरजापुर
एटामुरादाबाद
इटावामुज्जफरनगर
फरुखाबादपीलीभीत
फतेहपुरप्रतापगढ़
फिरोजाबादप्रयागराज
गौतमबुद्ध नगररायबरेली
गाज़ियाबादरामपुर
गाज़ीपुरसहारनपुर
गोंडासंभल
गोरखपुरसंतकबीरनगर
संतराबीदास नगरशाहजंहापुर
शामली Shamliश्रावस्ती
सिद्वार्थनगरसीतापुर
सोनभद्रसुल्तानपुर
उन्नावभू नक्शा उत्तर प्रदेश भदोही

यूपी भू-नक्शा 2024 डाउनलोड और प्रिंट कैसे करें?

आप यूपी का भू-नक्शा 2025 आप आसानी से डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं। इसके लिए हमने नीचे स्टेप बाई संक्षिप्त स्टेप को फॉलो करें। जिसे फॉलो करके आप यह काम आसानी देख सकते हैं। अगर आपके कंप्यूटर में प्रिंटर जुड़ा हुआ है, तो आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। बस आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा।
Official Website>जिला>तहसील>गांव>plot number>Map Report>प्रिंट / डाउनलोड ऑप्शन।

क्या में Bhu Naksha UP Android Mobile App Download कर सकता हूँ?

हाँ, गूगल प्ले स्टोर पर इसके कहीं मोबाइल ऐप उपलब्ध है। मोबाइल में यूपी भू-नक्शा देखने के लिए ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, हम आपको सुझाव देंगे कि आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही भू-नक्शा देखें।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा कैसे डाउनलोड करें | bhu naksha kaise dekhe | jamin ka naksha kaise nikale |
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि आपके पास हमारे लिए कोई प्रश्न है, तो हमसे ईमेल से संपर्क करें

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon